खुशखबरी : EPFO के 6.3 लाख पेंशनभोगियों को मई से पूरी पेंशन मिलेगी
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) मई महीने से 6.3 लाख पेंशनभोगियों को पूरी पेंशन देना शुरू कर देगा जिन्होंने रिटायरमेंट के समय कम्युटेशन का विकल्प चुना था। इससे देशभर के ईपीएफओ पेंशन प्राप्त कर्ता को बड़ी राहत मिलेगी।
केंद्र सरकार ने ईपीएफओ के पेंशन नियमों में इसी साल 20 फरवरी को बदलाव किया था। इससे रिटायरमेंट के वक्त पेंशन कम्युट करने का विकल्प चुनने वाले पेंशनभोगियों को सेवानिवृत्ति के 15 साल बाद फुल पेंशन की व्यवस्था फिर से लागू की गई थी। इस फैसले से 26 सितंबर, 2008 से पहले रिटायर होने वाले 6.3 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। सरकार पर इस फैसले से करीब 1500 करोड़ रुपये का बोझ आएगा। ईपीएफ के मौजूदा नियमों के तहत, ईपीएफओ के सदस्यों को कम्युटेशन बेनिफिट पाने का विकल्प नहीं मिलता है।
पेंशन में कम्युटेशन का विकल्प क्या?
सरकार कम्यूटेशन का विकल्प पेंशनभोगियों को देती है कि अगर वे चाहें तो अपनी मासिक पेंशन का एक हिस्सा सेवानृवित्त के समय एकमुश्त ले लें। इसके तहत सेवानृवित्त के वक्त एक कर्मचारी को जितनी बेसिक पेंशन मिलती है वह उसका एक तिहाई कम्यूट करवा सकता है। सरकार हर साल उसकी पेंशन से कटौती कर एकमुश्त दी गई पेंशन की भरपाई करती है। इस साल के पहले तक यह कटौती पेंशनभोगियों की पेशन से आखिर तक की जाती थी लेकिन अब नई व्यवस्था में यह रिटायरमेंट के 15 साल तक ही की जाएगी। इसके बाद कर्मचारी को उसकी फुल पेंशन का भुगतान किया जाएगा।
धन्यवाद।
पेंशन में कम्युटेशन का विकल्प क्या?
सरकार कम्यूटेशन का विकल्प पेंशनभोगियों को देती है कि अगर वे चाहें तो अपनी मासिक पेंशन का एक हिस्सा सेवानृवित्त के समय एकमुश्त ले लें। इसके तहत सेवानृवित्त के वक्त एक कर्मचारी को जितनी बेसिक पेंशन मिलती है वह उसका एक तिहाई कम्यूट करवा सकता है। सरकार हर साल उसकी पेंशन से कटौती कर एकमुश्त दी गई पेंशन की भरपाई करती है। इस साल के पहले तक यह कटौती पेंशनभोगियों की पेशन से आखिर तक की जाती थी लेकिन अब नई व्यवस्था में यह रिटायरमेंट के 15 साल तक ही की जाएगी। इसके बाद कर्मचारी को उसकी फुल पेंशन का भुगतान किया जाएगा।
धन्यवाद।
Post a Comment
Give suggestions if any? Thanks! Jitendra Kumar